खेल/क्रिकेट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। पहला मैच गुयाना में बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैदान पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 साल से नहीं हारी। उसे पिछली बार 28 मई 2006 को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां 5 मुकाबले खेले गए। इनमें 4 भारत जीता। एक मैच में नतीजा नहीं निकला।

भारत को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे खराब हार में से एक मिली थी। उसे 2007 में बांग्लादेश ने 5 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इस मैदान पर भारतीय टीम पिछली बार 2007 वर्ल्ड कप में ही श्रीलंका के खिलाफ हारी थी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में जीती है। उसे पिछली बार 27 अक्टूबर 2018 को पुणे में जीत मिली थी।