मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 10.31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।
![राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर भूकंप के झटने आने की पुष्टि की है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/24/fr9ghknxwaewmyl_1679637882.jpeg)
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर भूकंप के झटने आने की पुष्टि की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/24/infographic161315289616256309691626832692163331940_1679639604.jpg)