विश्वप्रसिद्ध महाकाल बाबा के आंगन में सोमवार को लाखों भक्त उमड़ पड़े। गुरुपूर्णिमा और सोमवार होने से भक्तों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। दो सावन मास होने से दो महीने तक महाकाल के आंगन में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहेगी। बता दें कि महाकाल मंदिर में सावन माह में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
साथ ही महाकाल की सवारी के मद्देनजर सुरक्षा और व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर महाकाल दर्शन के लिए सोमवार को भी लाखों लोग पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शनों के लिए शुरू हो चुकी थी। अधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा बैरिकेड्स से ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें दर्शन के लिए लगी हुई है।