होम

मुकेश अंबानी ने दिवालिया हो चुकी इस कंपनी को खरीदने के लिए बढ़ाया कदम

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिवालिया हो चुकी सिंटेक्स(Sintex) कंपनी को खरीदने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) दिया है. सिंटेक्स को खरीदने के लिए RIL ने एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन (ACRE) के साथ पार्टनरशिप में EoI दिया है.

इसके अलावा सिटेंक्स को खरीदने की दौड़ में आदित्य बिड़ला एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के इनवेस्टमेंट वाली वार्ड कैपिटल, वेलस्पन ग्रुप की एक कंपनी, इडलवाइज ऑल्टनेटिव एसेट्स एडवाइजर्स, ट्राइडेंट लिमिटेड और इंडोकाउंट इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं.

फैब्रिक बिजनेस से जुड़ी सिंटेक्स में Ares SSG Capital की बड़ी हिस्सेदारी है. सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी Armani, Hugo Boss, Diesel और Burberry जैसे ग्लोबल फैशन ब्रांड्स को फैब्रिक सप्लाई करती है.

दिवालिया हो चुकी है सिंटेक्स कंपनी  

दरअसल सिंटेक्स इंडस्ट्रीज कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी एंड रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) से गुजर रही है. सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ इस साल अप्रैल में NCLT की अहमदाबाद ब्रांच में इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू हुई थी. कंपनी सितंबर 2019 में Invesco Asset Management (India) Pvt Ltd का 15.4 करोड़ रुपये का पेमेंट करने में नाकाम रही थी. कंपनी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने 27 फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का 7,534.6 करोड़ रुपये का दावा स्वीकार किया है.

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज पर HDFC Bank, Axis Bank, RBL, Aditya Birla Finance, IndusInd Bank, Life Insurance Corporation और State Bank of India का कर्ज है. जबकि Punjab National Bank, Punjab & Sind Bank और Karnataka Bank ने कंपनी के अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया है.

साल 2017 में Sintex Plastics Technology को Sintex Industries से अलग किया गया था. Sintex Plastics Technology वाटर स्टोरेज टैंक बनाती है.

इससे पहले रिलायंस इंडसट्रीज ने JM Financial ARC के साथ मिलकर आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के लिए बोली लगाई थी और बाद में उसका अधिग्रहण किया था. यह एकमात्र मौका था, जब रिलायंस ने किसी दिवालिया कंपनी के लिए बोली लगाई थी.