उज्जैन। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आयोजित “अभ्युदय” राज्यस्तरीय युवा उत्सव-26 का समापन और पुरस्कार वितरण 10 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रहेगी।
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समापन और पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर सायं 5 बजे से संपन्न होगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का अवसर पहली बार बन रहा है जब युवाओं के उत्सव में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल उपस्थित होगी। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बॉलीवुड का प्रख्यात नाम है। इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया और बड़े फिल्म स्टारों के साथ इनकी लोकप्रिय फिल्में रही है जिनमें ऋतिक रोशन के साथ “कहो ना प्यार है” ब्लॉक बस्टर फिल्म शामिल है।
अमीषा पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अमीषा को असली पहचान 2001 की ऐतिहासिक फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में ‘सकीना’ के किरदार से मिली। उन्होंने ‘हमराज’, ‘भूल भुलैया’ और हालिया हिट ‘गदर 2’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। अभिनय के अलावा, वे एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं और हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय विक्रम संवत् 2082 माघ कृष्ण पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी तदनुसार 8, 9 एवं 10 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। आपने बताया कि राज्य स्तरीय इस उत्सवमयी आयोजन में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में अपनी सहभागिता की।
8 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य और उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार के विशिष्ट आतिथ्य में इस युवा उत्सव का वर्चुअली शुभारम्भ किया गया था।
युवा उत्सव के अंतिम दिन दिनांक 10 जनवरी को साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं इस प्रकार रहेगी। प्रश्न मंच प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक स्वामी विवेकानन्द अभियांत्रिकी संस्थान,पोस्टर निर्माण प्रातः 9.00 से 11.30 विक्रमादित्य शोध पीठ,व्यंग्य-चित्र (कार्टूनिंग) दोपहर 12.00 से 1.00 विक्रमादित्य शोध पीठ,लघु नाटिका (स्किट्) प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 मुक्ताकाशी मंच,शास्त्रीय वादन (नॉनपरकुरशन-स्वर वाद्य) प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 एमपीआईएसएसआर, मूक अभिनय (माईम) प्रातः 9.00 से दोपहर 11.30 स्वर्ण जयंती सभागृह तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सायं 5.00 बजे मुक्ताकाशी मंच पर होगी।








