उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 150 तीर्थयात्री गुरूवार 10 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से काशी (वाराणसी) की यात्रा के लिये रवाना होंगे। यात्रा की वापसी 13 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने काशी जाने वाले यात्रियों को तथा यात्रा की व्यवस्था में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात: 7.30 बजे माधव नगर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हों, जहां पर यात्रियों की पहचान फोटोयुक्त आईडी एवं एसएसएसएम आईडी से की जाकर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा टिकिट वितरण की कार्यवाही की जा सकेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रात: 9 बजे किया जायेगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के लिये नगरीय निकाय से 506 एवं ग्रामीण निकाय से 314 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये हैं। दर्ज आवेदनों में से कम्यू50टराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 102 एवं ग्रामीण निकाय से 48 इस प्रकार कुल 150 व्यक्तियों की चयन सूची और जिले के 15 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत में यात्री कर सकते हैं।