लोकसभा में विपक्ष पर बरसते हुए अमित शाह ने अपने बयान में कहा, “उनके (विपक्ष) गठबंधन बनाने के बाद भी, नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से पीएम बनेंगे। मैं विपक्षी सांसदों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के बारे में सोचें, अपने गठबंधन के बारे में नहीं”
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश किया गया है। जिसके बाद गुरुवार को विपक्ष के विरोध के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अध्यादेश पर लोकसभा में जवाब दिया। लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर जवाब देते अमित शाह ने नए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन बना लीजिए, फिर भी नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि इस अध्यादेश को रोकने का मतलब सेवा करना नहीं, भ्रष्टाचार छिपाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सेवा अध्यादेश का इस्तेमाल गठबंधन बनाने के लिए मत करिए।