मौसम विभाग ने राज्य के 35 जिलों भोपाल, इंदौर,धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर में आरेंज अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि आगामी 24 घंटों में इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.मौसम वैज्ञानिक जी.डी. मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, जिन क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहां 24 घंटों के दौरान 64 मिलीमीटर से 204 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है. आरेंज अलर्ट का अर्थ है भारी से अति भारी बारिश.
मौसम विभाग ने राज्य के 35 जिलों में आरेंज अलर्ट किया जारी
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2019/09/IMG_20190915_175802.jpg)