बॉलिवुड में जब भी आइकॉनिक फिल्मों की बात चलेगी जो लोगों के दिमाग पर आज तक छाई हुई हैं तो उनमें शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ जरूर शामिल होगी। अमरीश पुरी ने इस फिल्म में मोगेंबो का जो किरदार निभाया था उसे आज भी लोग याद करते हैं। वैसे पिछले काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा चल रही है लेकिन कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है। अब एक और खबर सामने आ रही है कि ‘मिस्टर इंडिया 2” में रणवीर सिंह लीड रोल में दिख सकते हैं।
‘बॉलिवुड लाइफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय बॉलिवुड में कई दिलचस्प फिल्में कर रहे रणवीर सिंह ‘मिस्टर इंडिया 2’ में दिखाई देंगे और इसका डायरेक्शन ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में बना चुके अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट करेंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म को जल्द ही शुरू किया जाएगा और 2020 के त्योहारी सीजन यानी दिवाली के आसपास रिलीज कर दिया जाएगा।