उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

रहने को पट्टे तो मिल गए पर सड़क तक जाने के लिए हो रहे परेशान नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 में बुजुर्ग को पलंग सहित उठाकर ले गए अस्पताल तक


देवास। नगर निगम सीमा क्षेत्र में कई वार्ड ऐसे है, जहाँ पर बारिश के दिनों में सड़कें पूर्ण रूप से खराब होने पर सड़कें गड्डो में तब्दील हो गई है, वहीं इन सड़कों की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है। शहर के कई ऐसे वार्ड है जहाँ इस प्रकार की समस्या ने अपने पैर पसार रखे है, और निगम के जिम्मेदारों ने सिर्फ मौन धारण रखा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ पूर्व सरकार ने 17 मकानों को पट्टे दिए थे। जिस पर यहाँ मकान बनाकर लोग भी रह रहे है। बारिश के चलते सड़क की हालत कीचड़ में तब्दील हो गई। जिसके कारण यहाँ पर निवासरत एक बुजुर्ग की अचानक से तबियत बिगड़ी जिसे ले जाने की कोई सुविधा नही थी, जिस पर क्षेत्रवासियों ने बुजुर्ग मरीज को पलंग सहित उठाया और अस्पताल लेकर आये। यहाँ पर प्रश्न उठता है कि ऐसी हालत में अगर गम्भीर मरीज के लिए कोई सुविधा नही है तो अन्य के लिए क्या हालत बनेंगे। वही इस मार्ग के निर्माण के लिए जनसुनवाई में भी आवेदन दिए जा चुके है, लेकिन कोई कार्य यहाँ के लिए नही किये गए। वही क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मामले को लेकर जब पार्षद से चर्चा की तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आप भाजपा के लोग हो यहाँ सड़क नही बन सकती।
शहर में 45 वार्ड है, जहाँ बारिश के इन दिनों में कई वार्ड ऐसे है जिनके सड़क मार्गो की हालत खस्ता हो गई है। इन्हीं वार्डो में वार्ड क्रमांक 14 बिराखेड़ी है, जहाँ पर पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 17 से अधिक लोगो को पट्टे दिए थे। जिसके चलते यहां पर निवासरत लोगो के सपने पूरे हुए थे। वही इस वार्ड की हालत बड़ी दयनीय बनी हुई है, वार्ड के लोगो को खेत के आसपास बनी काकड़ से आना-जाना करना पड़ता है। मार्ग को बनाने के लिए क्षेत्र के रहवासियों ने पूर्व आयुक्त सहित जनसुनवाई में कई बार आवदेन देकर मार्ग के हालात सुधारने के लिए निवेदन किया था। लेकिन मार्ग की दशा को देखने कोई जिम्मेदार यहाँ नही पहुंचा। वही क्षेत्र के लोगो ने वार्ड पार्षद दांगी को भी अवगत कराया था, लेकिन पार्षद ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की आप क्षेत्र के लोग भाजपाई हो आपके क्षेत्र की सड़क नही बनेगी। इस बात से यह जान पड़ता है कि राजनीतिक रूप से मार्ग निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगो को पहले सत्ता बदलनी पड़ेगी उसके बाद ही कुछ भला हो पायेगा।
पलंग पर ले गए बुजुर्ग को क्षेत्र के लोग मार्ग नही बनने के बाद बेहद परेशानी के दौर से गुजर रहे है। क्षेत्र में निवासरत पूरनलाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार शंकरलाल के पैर में तकलीफ है, जिसके चलते उन्हें पलंग पर ले जाया गया। मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नही थे, जिस पर परेशान परिजनों के बड़ी मुशिकलों के बीच मरीज को ले जाना पड़ा।