मध्य प्रदेश

राजगढ़ में शिकारियों की गोली से हिरण की मौत; पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

सार

विस्तार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांजरपुरा गांव में पचोर नगर के दो युवाओं ने बंदूक से हिरण का शिकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पचोर नगर में निवास करने वाले अमीन खान और आसिफ ने सोमवार को पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांजूरपुरा गांव के समीप बंदूक से हिरण का शिकार किया। शिकारियों के हमले में हिरण की मौत हो गई। इसकी शिकायत पचोर थाने में फरियादी सुधीर ने दर्ज कराई। आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हिरण के शव को जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर पीएम कराया। आरोपी आमीन खान और आसिफ शाह को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, उक्त मामले में पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा का कहना है कि फरियादी ने की शिकायत के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। वहां से हिरण के शव को जब्त कर पीएम कराया गया और आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना में उपयोग किए गए हथियार और बाइक को जब्त किया गया है।