राजस्थान में काफी समय से सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस जारी था। इस सस्पेंस पर 12 दिसंबर मंगलवार को विराम लग चुका है। विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को प्रदेश का सीएम बनाया गया है। हालांकि पार्टी के इस फैसले ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। भजन लाल शर्मा भरतपुर से आते हैं और इस चुनाव में उन्होंने सांगानेर की सीट पार्टी की झोली में डाली है।
कौन है भजन लाल शर्मा
सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक के रुप में भजन लाल शर्मा चुने गए है। भाजपा ने इस सीट से सिटिंग एमएलए अशोक लौहाटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया था। इस चुनाव में भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी है। हालांकि इन्हें चुनाव में इस सीट से उतारने के बाद कांग्रेस की ओर से भी जमकर विरोध किया गया था। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. भजन लाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. सिटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाए गए थे. लंबे समय से बीजेपी और संगठन में काम कर रहे हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी ब्राह्मण हैं।
दो डिप्टी सीएम का हुआ एलान
पार्टी ने सीएम पद के एलान के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम पद का भी एलान कर दिया है। डिप्टी सीएम के रुप में दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाने वाला है। हालांकि अब तक पार्टी ने इस पर आखिरी तक सस्पेंस रखा था। इस सस्पेंस पर से पार्टी ने आज पर्दा उठा दिया है। अब भजन लाल शर्मा प्रदेश के सीएम की कमान संभालने वाले है।
भरतपुर के रहने वाले है नए सीएम
पार्टी द्वारा चुने गए नए सीएम भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। हालांकि उनका निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। विपक्षी दलों की ओर से उनपर चुनावी समय में बाहरी होने का आरोप लगातार लगाया जा रहा था। लेकिन बावजूद इसके सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।