कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण टोंक में 35 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सोनवा मिनी फूड पार्क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किसानों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसी नीतियां बनाई हैं जिसके तहत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री मीणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में मिनी फूड पार्क का निर्माण सबसे पहले टोंक जिले में हो रहा है। उन्होंने टोंक जिले के कृषकों को सरकारी की योजनाओं एवं टोंक में बन रहे फूड पार्क का अधिक से अधिक से लाभ उठाने के लिए कहा।
टोंक जिला विधायक सचिन पायलट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिनी फूड पार्क का निर्माण होने से व्यापारियों, पल्लेदारों एवं किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों को देश की पूंजी बताते हुए कहा कि किसान कृषि कार्य को नवीन तकनीक से करें जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है वह जल्द पूरे किए जाएंगे। आमजन के द्वारा उद्योग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। इस दौरान श्री पायलट ने कहा कि गांवो में विकास कार्यों को गति मिली है। टोंक विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी काम हुए हैं।