राहुल गांधी की सांसदी छिन गई है. लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में शुक्रवार (24 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.. गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया गया है. राहुल गांधी पहले नेता नहीं है जिन्हें अयोग्य करार दिया गया है. आइए ऐसे नेताओं की सूची पर एक नजर डालते हैं.
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2023/03/129047841_gettyimages-1248465831-594x594-1.jpg)