बॉलीवुड डेस्क. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ अब गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी। मेकर्स ने इसकी डेट आगे बढ़ाकर 12 जून 2020 कर दी है।
निर्माताओं ने यह निर्णय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। फिल्म की कहानी स्कूल के पीटी टीचर की है, इसलिए टार्गेट ऑडियंस भी स्कूल के बच्चे हैं।
खास रिलीज के लिए बदली डेट : निर्माता लव रंजन ने बयान जारी करते हुए कहा, “हमें लगता है कि छलांग, लव फिल्म्स की सबसे प्रेरणादायक और खूबसूरत फिल्मों में से एक है और इस तरह की विशेष फिल्म एक बेहतर रिलीज की हकदार है।” हंसल मेहता द्वारा निर्देशित “छलांग” अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस की है।