रेलवे स्टेशन पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज
दिव्यांगों को सुविधाएं मिले, सांसद ने कहा सांसद निधि से भी सहायता देंगे
देवास। रेलवे स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं आने-जाने वाले यात्रियों को मिले इस हेेतु रेलवे विभाग कार्य कर रहा है। वर्तमान में यहां पर दिव्यांगों के लिए कोई व्यवस्थाएं नहीं है इसके लिए खास तौर पर आज सांसद ने रतलाम मण्डल से आए डीआरएम को कहा कि यहां पर दिव्यांगों के लिए विशेष प्रकार की व्यवस्थाएं कराएं जिससे उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। मौका था कि रेलवे स्टेशन पर नवीन स्टेशन व फुट ओवर ब्रिज का जहां भूमिपूजन किया गया। यहां पर इस कार्य के साथ-साथ सांसद, महापौर ने अपनी बाते रखते हुए आगे विकास कार्यों के लिए भी डीआरएम को कहा है। हालांकि रेलवे स्टेशन का अब तक पूर्ण रूप से आधुनिकीकरण नहीं हो पाया है जिसके लिए जनप्रतिनिधि से लेकर रेलवे विभाग के अधिकारी भी प्रयासरत है। अभी फुट ओवर ब्रिज के लिए भूमिपूजन किया गया है लेकिन आगे और भी निर्माण होना बाकी है।
शहर का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जहां पर अभी तक तो सिंगल रेलवे लाइन इंदौर से लेकर उज्जैन तक थी रेलवे विभाग लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी भी तरह से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस हेतु उज्जैन से इंदौर तक डबल रेलवे लाइन डाले जाने का कार्य पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है जो अब अंतिम दौर में है। जल्द ही रेलवे लाइन के दोनों ट्रेकों पर रेल दौडऩे लगेगी। शनिवार को रेलवे विभाग ने फुट ओवरब्रिज का भूमिपूजन व रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया है जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। शुभारंभ के मौके पर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और महापौर सुभाष शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग जिस तरह से कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। लेकिन कुछ ऐसी भी व्यवस्थाएं हैं जिस पर रेलवे विभाग ध्यान दे जिसको लेकर महापौर ने कहा कि रेलवे का माल गोदाम स्टेशन पर ही है जिस पर महापौर चाहते हंै कि बिंजाना के पास यह माल गोदाम बन जाए तो औद्योगिक क्षेत्र को भी इसका लाभ होगा और संभावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। इसके साथ ही महापौर ने डीआरएम आरएन सुनकर को कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर एक नाला बह रहा है। जो खुला हुआ है उसे बना दिया जाए ताकि स्टेशन के आसपास सफाई व्यवस्था परस्पर नजर आए वहीं महापौर ने डीआरएम से मांग की है कि रेलवे पटरी के दूसरी ओर पाइप लाइन की व्यवस्था कर दी जाए जिस पर नगर निगम से लोगों को पीने का पानी व्यवस्थित मिल सके। अब तक रेलवे पटरी के दूसरी ओर लोगों को नगर निगम का शिप्रा लिंक योजना के अंतर्गत पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने डीआरएम सुनकर को योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि रेलवे प्लेटफार्म 1 व 2 पर जिस तरह से टीन शेड बनाया गया है उसे पूरा बना दिया जाए ताकि किसी भी यात्री को धूप व बारिश से परेशान न होना पड़े। अभी तक आधे सिरे में भी टीन शेड बना हुआ है जिसके लिए सांसद ने यह भी कहा है कि अगर सांसद निधि की आवश्यकता बनती है तो वह उसके लिए तत्पर है। वहीं उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए व्यवस्थाएं की जाए। अभी तक जो व्यवस्था है उससे सांसद संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्लेटफार्म पर बैठने की सीट बढ़ाने की व्यवस्था भी की जाए ताकि यात्रियों को परेशानी न हो उसके लिए सांसद निधि देने के लिए तैयार हैं और केन्द्र से जो भी मदद देवास रेलवे स्टेशन के लिए मिल सके उसके लिए वह संसद में बात उठाने को भी तत्पर रहेंगे। वहीं इसके बाद रेल्वे कालोनी स्थित बगीचे में पौधारोपण किया गया। जहां सांसद सोलंकी, महापौर शर्मा व डीआरएम सुनकर ने एक-एक पौधे का रोपण किया।
रेलवे स्टेशन पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज दिव्यांगों को सुविधाएं मिले, सांसद ने कहा सांसद निधि से भी सहायता देंगे
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2019/09/001.jpg)