बॉलीवुड

रॉक बैंड ‘परिक्रमा’ के लीड गिटारिस्ट सोनम शेरपा का निधन

इंडियन रॉक बैंड ‘परिक्रमा’ के लीड गिटारिस्ट सोनम शेरपा का शुक्रवार को निधन हो गया। सोनम की उम्र 48 साल थी। रिपोर्ट्स की मानें तो शेरपा को कार्डिऐक अरेस्ट हुआ था।

बैंड के फाउंडर मेंबर थे सोनमबता दें कि सोनम ‘परिक्रमा’ बैंड के फाउंडर मेंबर और लीड गिटारिस्ट थे। बता दें कि परिक्रमा को शेरपा ने सुबीर मलिक नितिन मलिक, प्रशांत बहादुर, चिंतन कारा और राहुल मल्होत्रा ने 1991 में दिल्ली में शुरू किया था।

‘मंजुनाथ’ में दिया था म्यूजिक
सोनम का होम टाउन कलिम्पोंग वेस्ट बंगाल में है। वह जाने-माने म्यूजिशन और कंपोजर भी थे। उन्होंने फिल्म ‘मंजुनाथ’ का म्यूजिक भी कंपोज किया था।