1 साल पहले हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में आयोसिस वेलनेस सेंटर के नाम पर ठगी करने को लेकर एक FIR दर्ज कराई गई थी. थाने में दर्ज इस मुकदमे में अब पुलिस ने पूछ-ताछ शुरू कर दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक ओर जहां अपने हसबैंड राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले को लेकर खबरों में बनी हैं तो वहीं इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, वेलनेस सेंटर के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ करेगी.
क्या है पूरा मामला?]
दरअसल, 1 साल पहले हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में आयोसिस वेलनेस सेंटर के नाम पर ठगी करने को लेकर एक FIR दर्ज कराई गई थी. थाने में दर्ज इस मुकदमे में अब पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी है.
‘सुपर डांसर’ के सेट पर शिल्पा शेट्टी नहीं करेंगी वापसी, जैकी-संगीता होंगे मेहमान
इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां का नाम भी सामने आया है. FIR में शिल्पा शेट्टी को कंपनी का चेयरमैन और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को कंपनी का डायरेक्टर बताया गया था.
1 महीने पहले शिल्पा और उनकी मां के लिए जारी हुआ था नोटिस
जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज पुलिस ने 1 महीने पहले शिल्पा शेट्टी और उनकी मां को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन अब तक बयान दर्ज नहीं हो पाया है.
नई जानकारी के अनुसार, हजरतगंज पुलिस जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होगी और वहां शिल्पा शेट्टी और उनकी मां का इस पूरे मामले में बयान दर्ज करेगी. वहीं, विभूतिखंड थाने में दर्ज एफआईआर में सबूत जुटाने के लिए लखनऊ पुलिस मुंबई रवाना हुई है. डीसीपी ने इस मामले में जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई है.