सार
विस्तार
पकरिया में मिट्टी की तैयारी प्रभावित
पकरिया में मिट्टी से संबंधित सभी तैयारी प्रभावित हुई हैं। प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गई है। यहां पीएम मोदी जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों के अलावा पेसा समिति, फुटबॉल खिलाड़ी और लखपति बहनों से संवाद स्थापित करेंगे। जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था की है, लेकिन अचानक झमाझम हुई बारिश से पकरिया की व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।
पन्नी से ढंक कर बचाने की तैयारी
पकरिया में जिस आम्रकुंज के नीचे पीएम मोदी की सभा होनी है उसे ठेठ देहाती लुक देने के लिए प्रशासन ने खूब तैयारी की है। मिट्टी के दीवार, पेंटिंग, बाघेसुर का प्रतिबिंब समेत साज सज्जा की पर्याप्त व्यवस्था कर ली थी, लेकिन रविवार शाम से हुई बारिश से तैयारी प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने पन्नी से ढंक कर उन्हें बचाने की कोशिश की है।
सोमवार को फिर से की जाएगी तैयारी
कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि बारिश का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। बारिश से बचने की तैयारी की गई है। पकरिया में जो थोड़ी बहुत तैयारी प्रभावित हुई है उसे सोमवार को फिर से ठीक कर लिया जाएगा।