देवास में प्रधानमंत्री के राष्ट्र प्रेम के संदेश को लेकर रात्रि 9:00 बजे लॉक डाउन मैं देवास के सभी मोहल्लों बाजारों में घरों के ऊपर बालकनी में रोशनी की गई जिसमें मोबाइल टॉर्च से दीपक जलाकर मोमबत्ती जलाकर रोशनी की गई 9 मिनट तक यह दौर जारी रहा किंतु पूरे शहर में फटाके अधिक संख्या में फोड़े गए काफी देर तक पटाखे फूटने की आवाज आती रही।
👆👆
लॉक डाउन में डोन कैमरे से देखें देवास शहर दीया एवं मोमबत्ती कैसे हुआ जगमग
