भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में 17 जुलाई की सुबह आग लगने की घटना हुई है। यह हादसा मध्यप्रदेश के बीना के पास हुआ, जब लोगों ने कोच नंबर सी-14 के नीचे आग देखी। तत्काल ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
रेलवे ने सूचना दी कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई।