बॉलीवुड

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म Street Dancer का ट्रेलर रिलीज

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इंतजार के बीच फिल्म का धासू ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद वाकई में कहेंगे कि यह इस युग का 3डी है। ट्रेलर में इंडिया और पाकिस्तान डांस मुकाबले में एक देश भक्ती दिखाई देती है।

जारी हुए ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि वरुण इंडियन डांसर हैं वहीं श्रद्धा पाकिस्तानी की डांसर बनी नजर आ रहीं हैं। इन दोनों में जबरदस्त कंप्टीशन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को देखकर डांस पसंद करने वालों की धड़कनें बढ़ सकती हैं। फिल्म में प्रभुदेवा का रोल जबरदस्त लग रहा है। वहीं अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार में दिख रहे हैं।

अपने डांस स्‍टेप्‍स से सबको चौंका देने वाले कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म स्‍ट्रीट डांसर 3 डी गणतंत्र दिवस के मौके पर अगले साल यानी 24 जनवरी 2020 को रिलीज की जाएगी। बता दें कि ‘स्ट्रीट डांसर 3डी साल 2013 में आई फिल्म ‘एबीसीडी’ की तीसरी पार्ट है। यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले रिलीज हो रही है।