अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी अगली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ की प्रमोशन में इस काफी व्यस्त है। वरुण अलग-अलग टीवी शो और प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अपनी फिल्म की प्रमोशन कर रहे है।
इसी बीच वरुण और नोरा फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा के साथ क्रिसमस की शाम को मुंबई की एक चर्च में पहुंचे। जहां पर अपने प्रशंसकों को मिलने के दौरान उन्हें अपना मुंह छुपा कर वहां से भागना पड़ा।
दरअसल जब वरुण और नोरा चर्च के पास पहुंचे तो फैंस से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा छुपाया हुआ था लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। उनके फैंस ने उन्हें दूर से ही पहचान लिया। ऐसे एक दम से लोगों की भीड़ उनकी तरफ टूट पड़ी और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
जिस कारण उनका वहां से बच कर निकल पाना काफी मुश्किल हो रहा था। तब पापराजी ने उनकी मदद की और एक रिपोर्टर ने अपनी एक्टिवा उन्हें दी। जिसके बाद वह फैंस के बीच में से बच कर निकल सकें।