कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची आज नवरात्र के पहले दिन जारी कर दी है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 144 जबकि छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
बीजेपी ने 136 उम्मीदवारों का किया है ऐलान
मध्यप्रदेश में जहां बीजेपी 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है, वहीं कांग्रेस ने पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
लिस्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी अपनी लहार विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से वह 1990 से 2018 तक लगातार 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। लिस्ट में कुछ नए चेहरे- दतिया से अवधेश नायक, बिजावर से चरण सिंह यादव, बमोरी से ऋषि अग्रवाल, मेहगांव से राहुल भदोरिया हैं। इसके अलावा केपी सिंह जो अब तक पिछोर से विधायक रहे हैं वह इस बार शिवपुरी से उम्मीदवार बनाए गए हैं।