मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए वर्ष 2018 बहुत सफल रहा और इस वर्ष वैश्विक क्रिकेट में उनका दबदबा रहा। विराट के बल्ले की धूम रही और उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में जमकर रन बटोरे। 2018 कैलेंडर वर्ष में विराट ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस वर्ष 37 मैचों में 2735 रन बनाए, दूसरा कोई भी बल्लेबाज इस वर्ष कुल मिलाकर 2000 रन भी नहीं बना पाया।
विराट ने 37 मैचों में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए। उन्होंने 11 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाए। टेस्ट मैचों में तो विराट ने कहर बरपाया, उन्होंने 14 टेस्ट में 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 फिफ्टी लगाई। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 160 रन रहा। विराट ने 13 अंतरराष्ट्रीय वनडे खेले और उन्होंने इनमें 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए। कोहली ने 2018 में वनडे में 5 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाए जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन रहा। विराट ने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के चलते टी20 क्रिकेट में ज्यादा मैचों में हिस्सा नहीं लिया। वे 10 टी20 मैचों में 211 रन बनाए। वे एक ही फिफ्टी लगा पाए।
2018 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1202 रन – विराट कोहली (14 टेस्ट,133.55 औसत 6 शतक/ 3 फिफ्टी)
1030 रन – रोहित शर्मा (19 टेस्ट, 73.57 औसत, 5 शतक, 3 फिफ्टी)
1025 रन – जॉनी बेयरस्टो (22 टेस्ट, 46.59 औसत, 4 शतक, 2 फिफ्टी)
2018 में वनडे में सबसे ज्यादा रन
1322 रन – विराट कोहली (13 मैच, 55.08 औसत 5 शतक, 5 फिफ्टी)
1023 रन – कुशल मेंडिस ( 12 मैच, 46.50 औसत, 3 शतक, 4 फिफ्टी)
948 रन – जो रूट (13 मैच, 41.21 औसत, 2 शतक, 6 फिफ्टी)
इस मामले में चौथे स्थान पर रहे विराट
यदि किसी कैलेंडर वर्ष में सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर रन बनाने की बात की जाए तो 2735 रनों के साथ विराट चौथे क्रम पर रहे। इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले स्थान पर है जिन्होंने 2014 में 48 मैचों में 53.11 की औसत से 2868 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 2005 में 46 मैचों में 2833 रन बनाकर इस सूची में दूसरे क्रम पर हैं। विराट कोहली 2017 में 46 मैचों में 2818 रन बनाकर तीसरे क्रम पर हैं। विराट ने लगातार दूसरे वर्ष दबदबा बनाया और 2018 में वे 37 मैचों में 2735 रन बनाकर इस मामले में चौथे क्रम पर रहे।