वीडी बैंक चुनाव
अन्तरात्मा की आवाज पर वोट करे।
उज्जैन। उज्जैन के आर्थिक चक्र की धुरी विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के भविष्य का फैसला आज होना है। बैंक के हित में अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करे।
विचार करे कौन बैंक को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से चला सकता है?
किसका क्या ट्रैक रिकार्ड है? कौन बैंक रूपी दुधारू गाय को कब्जे में करना चाहता है?
किसने अपने निजी स्वार्थ के लिए बैंक को संकट में डाला है?
जिन लोगो के त्याग,अनुशासन और कठोर अर्थ प्रबंधन के कारण बैंक सिरमौर बना है वे किसके साथ है।
क्या आप लकदक चुनाव प्रचार,झाँकीबाजी और ग्लैमर से प्रभावित हो जाएंगे, या अपने बैंक की रक्षा में खड़े रहेगें
सोचना आपको है। अपनी अंतरात्मा जो कहे वैसा कीजिए।
बस इतना जरूर सोचना कि आपके गलत चयन से कही बैंक न हार जाए।
*प्रकाश त्रिवेदी*
संपादक
samacharline.com