उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

शराब की दुकान के बाहर कैसे हैं हालात, आप खुद ही देख लें, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ीं धज्जियां

शराब की दुकान के बाहर कैसे हैं हालात, आप खुद ही देख लें
देवास । शराब को खरीदने के लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग  की धज्जियाँ उड़ा दीं। लोग सड़कों पर धक्का-मुक्की करते दिखे।  हालांकि शराब दुकानों पर भीड़ जमा रही और रोकने टोकने वाला कोई नजर नही आया। ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने के प्रति भी लापरवाही देखी गई। शासन की नीति के अनुसार देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानें खोलने के लिए सुबह 7 से सायं 7 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है।  आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अंग्रेजी शराब की मॉडल शॉप और देशी शराब की दुकानों पर पीने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। दुकानों के परिसर में कैंटीन भी संचालित नहीं की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन देवास के इंदौर रोड स्थित  इस शराब की दुकान पर शारीरिक दूरी का पालन कराने में नाकाम रही देवास पुलिस व आबकारी विभाग जिसके कारण यहा पर टूटा पियक्कड़ों का सब्र साथ ही लंबी-लंबी लाइनें, खुले खेत के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ीं धज्जियां यहां शराब के शौकीनों को हाटबाजार के सामन भीड़  देखने को मिली वही इसमें युवाओं के सथ बच्चे व बुर्जग भी शामिल थे। खास बात यह कि शराब खरीदने आए ज्यादातर लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर ऑन ड्यूटी के पास लगे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक इस भीड़ में नगर निगम, पंचायत और पुलिसकर्मियों की गाडिय़ां भी थीं।