उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

शहर की स्वछता के लिए कटिबद्ध निगमायुक्त हाथों में झाडू लेकर डिवाइडर से शुरू किया स्वछता अभियान


शहर की स्वछता के लिए कटिबद्ध निगमायुक्त
हाथों में झाडू लेकर डिवाइडर से शुरू किया स्वछता अभियान
देवास।
शहर में स्वच्छता को लेकर पूर्व आयुक्त ने जो मुहिम छेड़ी थी, वह अब तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं पूर्व आयुक्त के स्थानांतरण हो जाने के बाद वर्तमान आयुक्त ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने के जो प्रयास अब तक किए हैं उनमें वह शत प्रतिशत सफल तो नहीं हो पाई हैं लेकिन प्रयास उनके भी जारी है की कैसे भी हो वह अपनी सफलता सरकार तक दिखा सकें। इसके लिए कई प्रकार के कयास वह भी लगा रही है तो उनके साथ निगम अधिकारी भी इसी प्रयास में लगे हैं की अब स्वछता अभियान में जहां गत वर्ष नंबर 10 आया था अब इन नंबरों की श्रखंला में उच्च पायादान पर देवास शहर का नाम आए। इसके लिए उन्होनें आज सुबह से ही कमान संभाली ली जिसके तहत निगम क सामने बने डिवाइडर पर सफाई की, उनका मानना है की अगर डिवाइडर साफ रहेंगे तो घटनाओं से बचा जा सकेगा।
जहां तक शहर की स्वच्छता का सवाल है तो पूर्व आयुक्त विशाल सिंह ने जिस तरह से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जो प्रयास किए थे, उसमें वह शत प्रतिशत सफल हुए थे। वहीं विशाल सिंह के स्थानांतरण होने के पश्चात यहां उनके स्थान पर संजना जैन आई जिन्होनें पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा था की उनकी पहली प्राथमिकता शहर में स्वछता अभियान को लेकर ही है, जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगी। हांलाकि उनके रहते पिछले कई दिनों तक शहर में सफाई को लेकर कोई ाास व्यवस्था अब तक नहीं दिख पाई थी। लेकिन कहावत है की देर आए दुरूस्त आए उसी तर्ज पर निगमायुक्त संजना जैन व अन्य निगम के अधिकारियों ने स्वछता को लेकर मुहिम छेड़ी जिसके चलते आज सुबह वह निगम के सामने बने डिवाइडरों की सफाई करने हेतु झाडू लेकर सफाई की उनके साथ इस दौरान कई निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं बताया जाता है की जहां एक और निगमायुक्त झाडू लेकर सफाई कर रही थी, वहीं निगम के मु य द्वार के नजदीक निगम इंजीनियर तमाशाबीन होकर सफाई कर रही आयुक्त को देख रहे थे।
वर्षा काल खत्म हुआ अब करेंगे सफाई
निगमायुक्त संजना जैन ने बताया की वर्षा काल खत्म हुआ है, वहीं डिवाइडरों पर गंदगी और धूल होने से रात्रि में डिवाइडर दिखाई नहीं देते हैं जिसके कारण घटना होना संभावित रहता है। जिसके लिए डिवाइडर की सफाई होना बेहद जरूरी है। उसी के तहत डिवाइड से सफाई प्रारंभ की गई है। वहीं उन्होनें बताया की वर्षा काल खत्म होने के बाद शहर के कौने-कौने की सफाई की जाएगी। वहीं निगमायुक्त ने कहा की अपने तरीके से सफाई करके पूरे शहर वासियों को दिपावली की शुभकामनाएं देंगे।