होम

शुरू हुई अक्षय कुमार की रक्षाबंधन की शूटिंग, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के पास मौजूदा समय में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. अब लॉकडाउन खुलते ही वे भी शूटिंग में एक बार फिर से बिजी हो गए हैं. उनकी फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग भी अब शुरू हो गई है. खुद अक्षय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा कर दी है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब एक बार फिर से जीवन पटरी पर लौटना शुरू हो चुका है. राज्य सरकारें कोरोना के घटते केसेज के मद्देनजर लॉकडाउन में छूट भी देती नजर आ रही हैं. इसका सीधा फायदा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हो रहा है. एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी गई है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के पास मौजूदा समय में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. अब लॉकडाउन खुलते ही वे भी शूटिंग में एक बार फिर से बिजी हो गए हैं. उनकी फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग भी अब शुरू हो गई है. खुद अक्षय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा कर दी है.

अपनी बहन को अक्षय ने डेडिकेट की फिल्म

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय संग अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें दोनों वार्तालाप करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार यैलो कलर के कुर्ते में हैं और उन्होंने माथे पर लाल टीका भी लगाया हुआ है. वहीं आनंद एल राय भी अक्षय से बात करते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा- मैं अपनी बहन के साथ बड़ा हुआ. वो मेरी पहली दोस्त थी. हमारी दोस्ती अद्भुत थी. @aanandlrai’s #RakshaBandhan उसी को समर्पित है और भाई-बहन के एक खूबसूरत बॉन्ड को सेलिब्रेट करने का जरिया भी. आज पहले दिन की शूटिंग है. आप सभी का प्यार और दुआएं चाहता हूं.

ये हैं अक्षय की ऑनस्क्रीन बहनें

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन सिस्टर का रोल सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृथि श्रीकांत प्ले कर रही हैं. इस फिल्म की घोषणा साल 2020 में रक्षाबंधन के पर्व के दौरान की गई थी.

कोई भी फिल्म अक्षय ने इतनी जल्दी नहीं की साइन

अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि- बहुत मुश्किल से जीवन में ऐसा मौका आता है जब कोई कहानी आपके दिल को काफी गहराई तक छू जाती है. मैंने अपने करियर में कोई भी फिल्म के लिए साइन करने में इतना कम समय नहीं लिया. एक ऐसा कहानी जो आपको जितना हंसाएगी उतना ही रुलाएगी भी. साथ ही आपको इस बात का एहसास भी कराएगी कि वो लोग कितने सौभाग्यशाली होते हैं जिनकी बहनें होती हैं.