मध्य प्रदेशराजनीती

सतना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह:मैहर में करेंगे शारदा माता के दर्शन, मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात

चुनावी साल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश में हैं। वे 24-25 फरवरी को प्रदेश में रहेंगे। शाह शुक्रवार दोपहर बीएसएफ के विमान से खजुराहो पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। इसके बाद वे सतना से मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने शारदा माता के दर्शन किए। उनके साथ राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भी थे।

मैहर में दर्शन पूजन के बाद अमित शाह लंच करेंगे। इसके बाद वे सतना में 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। फिर शबरी जयंती पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेने जाएंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें एक लाख आदिवासियों के शामिल होने का अनुमान है।

जनसभा के बाद गृहमंत्री रीवा रोड स्थित ओम रिसोर्ट आएंगे, जहां डिनर के बाद रात 8 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वे हेलीकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से 11 बजे विशेष विमान से उत्तर प्रदेश रवाना होंगे।

कोल जनजाति महाकुंभ के लिए विशाल मंच बनाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री यहां कोल समाज की 51 बेटियां से भी मिलेंगे
कोल जनजाति महाकुंभ के लिए विशाल मंच बनाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री यहां कोल समाज की 51 बेटियां से भी मिलेंगे

सुरक्षा में तैनात होंगे 5 हजार जवान

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के लिए Z सुरक्षा युक्त तीन कारकेड तैनात हैं। एक मैहर, दूसरा हवाई पट्टी सतना, तीसरा मेडिकल कॉलेज, यही होटल ओम प्लाजा तक जाएगा। हर कारकेड का जिम्मा SP स्तर के अधिकारी के पास है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभाल रहे हैं। उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी हैं।

गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए अफसरों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए अफसरों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

सीएम समेत कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्री भी शामिल हाेंगे। यहां शाह और शिवराज कोल समाज की 51 बेटियां से भी मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल भी शामिल होंगे।

गृहमंत्री के दौरान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। यहां एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
गृहमंत्री के दौरान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। यहां एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
अफसरों ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की।
अफसरों ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक की।

कार्यक्रम पर एक नजर

अमित शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद सर्किट हाउस में भोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर को मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन करेंगे। फिर शाम 5:15 से 06:30 बजे तक शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर जनसभा को संबोधित करने के बाद ओम रिसोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। होटल ओम रिसोर्ट रीवा रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वे यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को 10 बजे सतना से हेलीकॉप्टर से खजुराहो जाएंगे और फिर वहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

शहर को सजाने के लिए कार्यक्रम स्थल और सड़कों पर पौधे लगाए गए हैं।
शहर को सजाने के लिए कार्यक्रम स्थल और सड़कों पर पौधे लगाए गए हैं।