उज्जैनदेवासधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

समाचार लाईन की खबर के बाद अब कलेक्टर पहुंचे प्रशासनिक अमले के साथ माता टेकरी गर्भ ग्रह में रिसाव को देख कलेक्टर ने दिये निर्देश नवरात्री पर्व को लेकर भी समीक्षा की गई


समाचार लाईन की खबर के बाद अब कलेक्टर पहुंचे प्रशासनिक अमले के साथ माता टेकरी
गर्भ ग्रह में रिसाव को देख कलेक्टर ने दिये निर्देश
नवरात्री पर्व को लेकर भी समीक्षा की गई
देवास।
अनवरत बारिश के दौरान देश में प्रसिद्ध चामुण्डा माता मंदिर के गर्भ गृह में पानी के रिसाव के चलते माता के चेहरे पर पानी का रिसाव हो रहा था। इस प्रकार से हो रहे रिसाव को देखते हुए समाचार लाईन ने विधायक, कलेक्टर से चर्चा की थी, जिस पर उन्होनें कहा था की वे इसे दिखवायेंगे। हाँलाकि मौके पर विधायक मंगलवार दोपहर को पंहुची और मौजूद निगम कार्यपालन यंत्री को पानी के रिसाव को रोकने के निर्देश दिये थे। बुधवार दोपहर में जिलाधीश भी मंदिर के गर्भ गृह में पंहुचे जहाँ उन्होनें पाया की पानी का रिसाव लगातार हो रहा है, जिस पर उन्होनेंं मौजूद अधिकारीयों को निर्देश देकर रिसाव पर काबू करने की बात कही।
चामुण्डा माता टेकरी पर चामुण्डा माता के मंदिर में उनकी मूर्ति पर पानी का रिसाव पहाड़ों से हो रहा था। जिसे देख समाचार लाईन ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ लगाकर प्रशासन को अवगत कराया था। नतीजन मंगलवार दोपहर को विधायक गायत्री राजे पवार अपने पुत्र विक्रमसिहं पवार व अन्य अधिकारीयों के साथ टेकरी पंहुची थी जहाँ उन्होनें देखा था की चामुण्डा माता मंदिर में गर्भ ग्रह में पहाड़ों से पानी का रिसाव लगातार हो रहा है। जिस पर उन्होनें तत्काल निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी को निर्देश देकर रिसाव को रोकने की बात कही थी।

बुधवार को कलेक्टर श्रीकांत पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम,एडीशनल एसपी, सीएसपी, पीडब्लूडी ,वन विभाग, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य प्रशासनिक अमला टेकरी पर पंहुचा जहां कलेक्टर ने पहले छोटी माता (चामुण्डा माता) मंदिर में पंहुचकर बरसात के पानी से हो रहे मंदिर के अंदर रिसाव को देखकर अधिकारियों को निर्देष दिये । साथ ही माता टेकरी का निरिक्षण कर बड़ी माता (तुलजा माता) पर भी व्यवस्था को देखा गया। उसके अलावा रोपवे के पास बने नीचे हाल में गंदगी देख नारजंगी जताते हुए सख्त हिदायत दी गई की इसकी तत्काल सफाई करवाई जाये । वही आने वाली नवरात्री महोत्सव को लेकर समीक्षा भी की।