नए साल पर कई बॉलीवुड सितारों ने अलग-अलग जगहों पर पार्टी की । इन सितारों की नया साल मनाते तस्वीरें भी सामने आई थीं । अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, शाहरुख खान, सोनम कपूर, सारा अली खान, रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे सितारों ने विदेश में नए साल का जश्न मनाया। वहीं सलमान खान ने अपने घर पर ही एंजॉय किया ।
सलमान खान की पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं । सलमान खान की इस पार्टी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने स्टारकिड्स के साथ टेबल पर चढ़कर डांस किया है । पार्टी में सलमान, संगीता बिजलानी, डेजी शाह और सई मांजरेकर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
इनके अलावा साजिद नाडियाडवाला भी पार्टी में पहुंचे । बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है ।
इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन था लेकिन उन्होंने इस मौके पर कोई पार्टी नहीं की थी । सलमान ने न्यू ईयर पर पार्टी कर सारी कसर पूरी कर दी ।