बॉलीवुड मेें ऐसे कई कपल्स हैं जो अपने अफेयर्स के लिए चर्चा में रहते हैं। हालांकि, फैंस इनकी शादी की खबर सुनने को भी उत्सुक रहते हैं, उन्हीं कपल में से एक बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल हैं।
भले ही वरुण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें मीडिया से शेयर नहीं करते हैं लेकिन नताशा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार कबूल कर चुके हैं। इतना ही नहीं, कयास भी लगाए कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं लेकिन अब इनकी शादी की तारीख भी आ चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगले साल ही इन दोनों की शादी हो जाएगी।
दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण धवन, अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 2020 की अप्रैल या मई में शादी कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इससे पहले यह कपल इसी साल दिसंबर में शादी करने वाला था लेकिन किसी कारण अब यह शादी अगले साल होने वाली है।
इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई हैं, यह कहना तो मुश्किल है क्योंकि इससे पहले भी ऐसी कई खबरें वायरल हो चुकी हैं जिन्हें वरुण धवन कई बार नकार भी चुके हैं। मगर अब देखना यह है कि इस खबर के बाद वरुण धवन का क्या रिएक्शन आता है।
बता दें कि पिछले साल 2018 में खबर आई थी किं वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के संग सगाई कर ली है। हालांकि, उस वक्त भी ना तो वरुण ना ही उनके परिवार की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया था। बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों वरुण अपनी आने वाली फिल ‘स्ट्रीट डांसर 3D के प्रमोशन में बिजी हैं।