देवास। सीवरेज लाइन डालने का कार्य शहर के लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। एक ओर पहले जो लाइन डाली गई थी, वहां खुदाई के बाद सड़क ठीक से बनी नहीं और अब जो लाइन डाली जा रही है वहां भी लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। हमेशा चर्चाओं और विवादों में रहने वाले सीवरेज कंपनी की लापरवाही रविवार को फिर देखने को मिली। देवास के वार्ड क्रमांक 22 के अमृत नगर से लगे दुर्गा नगर क्षैत्र में सीवरेज कंपनी द्वारा गडड्े खुदवाने का काम जैसीबी की मदद से करवाया जा रहा था। जिसके चलते 40 से 50 फीट नीचे गडड्े में काम कर रहे है मजदूरों पर अचानक मिट्टी धस गई वही मिट्टी धंसने से तीन युवक/मजदूर दब गये जिसके तत्काल बाद आनन फानन में मजदूर अरविंद पिता वीरेन्द्र उम्र 27 वर्ष अपनी जान बचाकर बाहर निकला जिसके बाद तकरीबन दो घंटे से अधिक समय तक चले रेस्कूय में पोखलेड व जेसीबी की मदद से नाबलिक मनीष पिता मेहताब को निकालकर कर गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया साथ ही विनोद पिता मेहताब उम्र 30 वर्ष में मिट्टी में धसे रहने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। वही नगर निगम एवं सीवरेज कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही एक बार हो गई उजागर। वही क्षैत्र के पूर्व पार्षद रूपी वर्मा ने निगम की इस तरह की लापवाही पर नारजगी जताते हुए दोषियों पर कार्यवाही की बात कही. वही सुरक्षा में लापरवाही पर सीवरेज कंपनी को वैसे तो नोटिस तलब करना चाहिए और दुर्गा नगर में सीवरेज गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की घायल एक की मौत हो जाने से यह पता चलता है कि सीवरेज कंपनी बिना हेलमेट के कर्मचारियों से काम ले रही थी कर्मचारियों की सुरक्षा में कंपनी द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए सीवरेज कंपनी के मैनेजर व इंजीनियरों पर नोटिस तलब करना चाहिए। लेकिन अब देखना यह है कि क्या सीवरेज कंपनी पर कार्यवाही होती है या फिर और भी कई घटनाओं का इंतजार किया जायेगा।
सीवरेज कंपनी व नगर निगम की लापरवाही से एक मजदूर की मौत, एक घायल
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/02/Screenshot_2020-02-23-15-36-06-216_com.miui_.videoplayer.jpg)