सूर्य अपनी राशि बदलने वाले हैं. 14 जून को सूर्य मिथुन राशि में आ जाएंगे. बुध पहले से ही मिथुन राशि में है और यहां इनके साथ राहु भी है. राहु जब मिथुन राशि में होता है तो उच्च का हो जाता है. ऐसी स्थिति में राहु ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है. सूर्य और बुध के एकसाथ मिथुन राशि में आने पर बुधादित्य राजयोग बनेगा. ये योग बस चार दिनों तक ही बना रहेगा क्योंकि इसके बाद 18 जून को बुध वक्री हो जाएगा.
14 से 18 जून तक इन चार दिनों में आपकों कई तरीकों से लाभ हो सकता है और आपके सारे अधूरे काम बन सकते हैं. इन दिनों मकान, वाहन का खरीदने के साथ आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि हो सकती है. ज्योतिष आचार्य भूषण कौशल से जानते हैं किन राशियों को मिलने वाला है बुधादित्य राजयोग का महालाभ और किन उपायों से इस योग को बलवान बनाया जा सकता है.
मेष- इस राशि के लोगों को इस योग का बहुत लाभ मिलने वाला है. नौकरी में उन्नती और धन लाभ के योग हैं और तरक्की मिलेगी. अपने जेब में चार दिनों तक दुर्वाघास रखें.
वृषभ- वृषभ राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगा. काम अच्छा चलेगा और आपको सफलता मिलेगी. कलाई में हरा धागा बांधें और लाल सिंदूर लगाएं.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के जीवन में इस योग की वजह से बढ़ा बदलाव आने वाला है. अचानक मान-प्रतिष्ठा बढ़ जाएगी और जिन लोगों से उम्मीद है वो पूरी होगी जिसकी वजह से आपके सारे काम बन जाएंगे. चार दिन लगातार दही का तिलक लगाकर इस पर दुर्वाघास चिपका लें.
कर्क- कर्क राशि वालों के लिए अच्छा समय आने वाला है. विदेश यात्रा का योग बन रहा है या विदेश से कोई लाभ प्राप्त होगा, धन लाभ होगा. किसी गरीब व्यक्ति को दूध-बताशे का दान करें.
सिंह- नौकरी या व्यापार में अचानक बहुत लाभ मिलेगा और आपके सारे काम बन जाएंगे. बड़े भाई से पूरा सहयोग मिलेगा. किसी गरीब व्यक्ति को पेठे का दान करें.
कन्या- कन्या राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा समय होगा. अचानक से वाहन का सुख मिलेगा और विदेश जाने का भी योग बन जाएगा. इन चार दिनों में छोटी इलायची का सेवन करें.
तुला- इस राशि वालों के जीवन में बहुत सारा सुख आएगा. प्यार के मामले में सफलता मिलेगी और जल्द ही शादी का भी योग बन जाएगा. दही का दान करें और दही का सेवन करें.
वृश्चिक- नया काम शुरू करने का समय आ गया है. नई नौकरी की शुरूआत होगी और आपको बहुत लाभ होगा. इस राजयोग का पूरा फायदा आपको मिलेगा. इन चार दिनों तक शहद में लाल सिंदूर डालकर तिलक लगाएं.
धनु- धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा समय है. आप बहुत आगे बढ़ेंगे और चिंता की कोई बात नहीं है. आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे. रेवड़ी का दान करें और साथ में लाल तिलक लगाएं.
मकर- मकर राशि वालों पर साढ़ेसाती चल रही है जिसकी वजह से उनके काम धीमी गति से चल रहे हैं और उन पर कर्ज भी हो गए हैं. सूर्य का लाल धागा कलाई या गले में बांधें और बुध के लिए पान के पत्ते का सेवन करें.
कुंभ- कुंभ राशि वाले भी साढ़ेसाती की वजह से परेशान चल रहे हैं. इन चार दिनों में सूर्य का उपाय करने से आपके अच्छे दिन आ जाएंगे. सूर्य को गुड़ डालकर जल चढ़ाएं इसके साथ एक हरा पत्ता जेब में रखें.
मीन- मीन राशि वालों को इस योग का बहुत अच्छा लाभ मिलने वाला है और इन चार दिनों के दौरान आपकी शादी तय हो जाएगी. पान या बेल के पत्ते पर लाल सिंदूर लगाकर तुलसी जी को चढ़ा दें और दिया जलाएं.