उज्जैन । पूरे विश्व मे व्याप्त कोरोना महामारी को लेकर हमारे भारत देश मे भी आज स्थित दिन ब दिन भयावह होती जा रही है जिसे लेकर हमारे देश की केंद्र सरकार के साथ ही राज्यो की सरकार भी लॉक डाउन के माध्यम से लोगो से घरो में रहने की अपील कर रही है ।
लॉक डाउन में ही एडवांस कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर के 20 वर्षीय छात्र *स्पर्श बैंडवाल* ने कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लिखी एक कविता आप भी देखें ।
कोरोना को लेकर स्पर्श के शब्द बाण
देखो अजब ये भीषण जाल हे, जिससे संसार बेहाल हे ।
ये रोग बड़ा बेमान हे यह बनके आया काल हे ।
यह रोग बड़ा ही शातिर हे हम सबका यह एक कातिल हे ।
इस रोग से कितने रोये हे कितनो ने अपने खोये हे ।
कितने ही मासूम लोगो ने अपने प्राण गवा दिए,
अब एक दिन ऐसा आयेगा, कोरोना भाग जाएगा ।
हम भारत देश के वासी हे, हम सबने ये हे ठान लिया ।
कोरोना को इंकार किया और चीन का बहिष्कार किया ।
में मोदी जी के साथ हु में भारत का विश्वास हूं ।
लॉक डाउन का पालन करके सुरक्षित घर में रहता हु और खिड़की दरवाज़े बन्द कर के बचाव कोरोना से करता
हु ।।