राजधानी नई दिल्ली में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है. और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर विपक्षी पार्टियां केजरीवाल सरकार पर हमला कर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में लिखा है- ‘स्विमिंग पुल में नहाये क्या?’ बारिश से पैदा हुए संकट की वजह से दिल्लीवासियों को कई चुनौतियां को सामना करना पड़ रहा है.
‘स्विमिंग पुल में नहाये क्या?’ BJP ने पोस्टर जारी कर Kejriwal सरकार पर किया हमला
