हरियाणा में भारी बारिश से हालात खराब हैं। भारी बारिश के कारण हरियाणा से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। हाईवे के रूट भी बदलने पड़े। रविवार को प्रदेश में 9 घंटे में 38.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 764 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश में 1 जून से 9 जुलाई तक 140.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के उत्तरी, दक्षिणी व पूर्वी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमावर सुबह से भारी बारिश हो रही है। पंचकूला में कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर तुरंत आपात बैठक बुलानी पड़ी। अब सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर जरूरत ना हो तो घर से बाहर कम से कम निकले।