उज्जैनदेशमध्य प्रदेशहोम

14 अगस्त को टॉवर से निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान

उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 14 अगस्त को उज्जैन शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। भव्य तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को प्रात: 8 बजे टॉवर से निकलेगी। यात्रा का समापन युनिवर्सिटी ग्राउण्ड पर होगा। इस सिलसिले में आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं अधिकारियों की बैठक ली तथा यात्रा को भव्य स्वरूप देने के निर्देश दिये।

विभिन्न स्कूल एवं महाविद्यालयों से भी तिरंगा यात्राएं निकलकर इस महा तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगी। तिरंगा यात्रा में स्वतंत्रता के बलिदानियों पर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। इसी तरह अमृत महोत्सव के तहत ही 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जायेगा। इसके लिये भी आवश्यक ध्वज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजयदेव शर्मा एवं अन्य अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान 30 अगस्त तक आयोजित होगा

बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर 30 अगस्त तक की अवधि में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत माटी को नमन, वीरों का वन्दन व अमृत वाटिका का निर्माण कर स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे। अभियान के तहत उज्जैन की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भव्यता से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

9 से 15 अगस्त के बीच ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। 16 से 20 अगस्त तक नगर निगम में तथा 16 से 25 अगस्त तक राज्य स्तरीय आयोजन किये जायेंगे। 27 से 30 अगस्त तक राष्ट्रीय कार्यक्रम कर्त्तव्य पथ पर होगा। 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा।