होम

17 जुलाई को आ सकता है आई॰पी॰एल॰ को लेकर बड़ा फैसला

कोरोना को लेकर भारत में जो हालत हैं उसको ध्यान में रखते हुए इस बार आई॰पी॰एल॰ के भारत में होने के बहुत कम आसार हैं। लेकिन कोरोना के कारण आई॰पी॰एल॰ ज़्यादा समय तक नहीं रुकेगा। श्रीलंका, जहां पर कोरोना के मरीज़ बहुत कम हैं उसने बी॰सी॰सी॰आइ॰ को आई॰पी॰एल॰ वहाँ कराने के लिए आमंत्रण भेजा था। उसके बाद यू॰ए॰ई॰ ने भी बी॰सी॰सी॰आइ॰ को आई॰पी॰एल॰ के लिए आमंत्रण भेजा था और अब न्यूज़ीलैंड, जो की कोरोना के चपेट से मुक्त हो गयी हैं उसने भी बी॰सी॰सी॰आइ॰ को आई॰पी॰एल॰ के लिए आमंत्रण भेजा हैं। 

17 जुलाई को बी॰सी॰सी॰आइ॰ की सभा के बाद इन 3 देश में से किसी एक देश को आई॰पी॰एल॰ कराने का मौका मिल सकता हैं। यू॰ए॰ई॰ ने 2014 में भी आई॰पी॰एल॰ का आयोजन किया था और इस बार भी उन्हे ये मौका मिल सकता हैं। लेकिन श्रीलंका में मैदान काफी अच्छे हैं और वहाँ पर क्रिकेट को लेकर लोक-प्रियता भी बहुत हैं तो हो सके की हमें इस बार आई॰पी॰एल॰ श्रीलंका में होते हुए दिखे। न्यूज़ीलैंड में आई॰पी॰एल॰ होने के सबसे कम आसार हैं। इसकी बड़ी वजह हैं समय में बहुत बड़े बदलाव के कारण। न्यूज़ीलैंड भारत से लगभग 7 घंटे आगे हैं और यही वजह हैं की वहाँ आई॰पी॰एल॰ होने के आसार बहुत कम हैं। अब देखना यह है की 17 जुलाई को बी॰सी॰सी॰आइ॰ आई॰पी॰एल॰ को लेकर कौनसे फैसले लेती हैं और किस देश पर मोहर लगती हैं। 

Shubham Gupta @ Samacharline