Maintop newsराजनीती

2 जून को भाजपा का दामन थामेंगे हार्दिक पटेल, हाल ही में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. हार्दिक ने न्यूज एजेंसी एएनाई से इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पत्र में उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ शीर्ष नेतृत्व के रवैये पर भी सवाल उठाया था. वहीं हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने तमाम मुद्दों को लेकर न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत की थी. उन्होंने मौजूदा कांग्रेस नेतृृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था, जब 75 साल के कपिल सिब्बल साहब ने कांग्रेस छोड़ी, 50 साल के सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी, तब तो चिंता होनी चाहिए कि क्या गलती है आपकी. इन नेताओं ने 40-50 साल पार्टी को दिया है.

हार्दिक पटेलने कहा था कि राहुल गांधी के आस-पास के ही 2,4 लोग कहते हैं, जाने दो जो जा रहे, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मेरा यह मानना है कि जब कोई पार्टी छोड़कर जाता है, तो फायदे से ज्यादा नुकसान होता है. आखिर क्यों मजबूत और जमीन से जुडे़ नेताओं को राहुल गांधी और कांग्रेस जाने दे रही है. भाजपा की ओर इशारा करते हुए पाटीदार नेता ने कहा, आज जो सत्ता में बैठे हैं, इतने राज्यों में इनकी सरकार है, फिर भी वे लोग चाहते हैं कि अच्छे और सच्चे लोग उनकी पार्टी में आएं.