साल का तीसरा चंद्रग्रहण 5 जुलाई को लगने वाला है, हालांकि भारत में यह नहीं दिखाई देगा। यह चंद्रग्रहण गुरुपूर्णिमा के दिन लगेगा। अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में ये चंद्रग्रहण दिखाई देगा। कुछ ज्योतिषियों के अनुसार ये चंद्रग्रहण धनु राशि में लगने जा रहा है, जिस कारण इसके प्रभाव ज्यादा धनु राशि में देखने को मिलेंगे।
5 जुलाई 2020 को ये तीसरा चंद्रग्रहण सुबह 8:38 AM से होगी और 11:21 AM में ये समाप्त हो जाएगा। इस चंद्रग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 43 मिनट की होगी। ज्योतिषियों के अनुसार उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका सूतक काल नहीं माना जाएगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण का अर्थ है जब चंद्रमाँ पृथिवी के पीछे होगा तो उसमें पृथ्वी की पूरी छाया नहीं बल्कि उपच्छाया ही पड़ेगी।
चंद्रग्रहण एक खगोलीय स्तिथि है जब चन्द्रमा पृथ्वी के पीछे उसके छाया में आ जाता है,और ऐसा तभी संभव होता है जब सूर्य,पृथ्वी और चन्द्रमा एक सीध में हों। यह प्रक्रिया सिर्फ पूर्णिमा के दिन ही हो सकती है अतःचंद्रग्रहण बस पूर्णिमा के दिन ही लगता है।
अब तक 30 दिन में लग चुके है 3 ग्रहण
5 जून 2020 को माद्दा चंद्रग्रहण था, फिर 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण हुआ और अब 5 जुलाई को माद्दा चंद्रग्रहण होने जा रहा है। 30 दिनों के भीतर ही अब तक 3 ग्रहण लग चुके हैं। इसके बाद अब अगला चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को होगा जो की एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में नज़र आएगा। इसके साथ ही साल के अंतिम माह दिसंबर में 14 तारीख को साल का आंखरी सूर्य ग्रहण लगेगा जो भी भारत में नज़र नहीं आएगा।
Mansi Joshi @samacharline