आज जिन जातको का जन्मदिन है वे साहसी,पराक्रमी और मेहनती होते है।उन्हें सिर्फ दिशा मिलनी चाहिए वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है। अमूमन ऐसे जातक अनेक व्यवसाय करते है। उदार,जिद्दी,तथा सहयोगी होते है।
नारायण आराधना करे सब काम सफल होंगे।
5 फरवरी: जन्मदिन मंगलम। जाने स्वयं को।
