आज जिन जातकों का जन्मदिन है वे सृजनशील,उदार,और हरफनमौला होते है। एक साथ कई काम करते है। प्रारम्भ में कुछ कठनाईया आती है लेकिन अनुभव से सीखने की ललक रहती है। किसी की सलाह कम मानते है। अपने मन की ही करते है। परिवार से अक्सर दूर रहना पड़ता है। शिव शक्ति की आराधना करे सफलता मिलती जायेगी।।
7 अगस्त: जन्मदिन मंगलम्। जाने स्वयं को।
