डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को करीब 7,000 करोड़ रुपये यानी एक अरब डॉलर का निवेश मिला है। यह इस साल के किसी भारतीय स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई ये सबसे बड़ी रकम है।
इन कंपनियों ने की फंडिंग
ये फंडिंग अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फर्म टी रो प्राइस, अलीबाबा ग्रुप की आंट फाइनेंशियल और जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड ने की है। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों तक पहुंच बढ़ाने के लिए करेगी।
इतना है कंपनी का वैल्यूएशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में पेटीएम का वैल्यूएशन 1.14 लाख करोड़ रुपये यानी 16 अरब डॉलर है।
देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप है पेटीएम
बता दें कि पिछले वर्ष ही पेटीएम ने वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे से 30 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया था। तब कंपनी का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर था। खास बात ये है कि पेटीएम देश का दूसरा बड़ा स्टार्टअप है।
सीईओ ने दिया बयान
इस संदर्भ में कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि मौजूदा और नए निवेशकों से मिली फंडिंग से नए दौर की वित्तीय सेवाओं द्वारा देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता पुख्ता होती है।