कारोबार

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना हॉलमार्क नहीं बिक सकेंगे सोने के आभूषण

नई दिल्लीकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 15 जनवरी 2020 से सोने के सभी आभूषणों के लिए हॉलमार्क अनिवार्य करने जा रही है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.

सरकार के फैसले के मुताबिक अगले साल से सोने के आभूषण बिना हॉलमार्क के नहीं बिक सकेंगे. इस संबंध में 15 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी.

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, इस दौरान ज्वैलर्स को पुराने सोने के स्टॉक को खत्म भी करना होगा. उन्होंने बताया कि अब तक सिर्फ 26019 ज्वेलर्स ने हॉल मार्क ले रखा है, जबकि देशभर में छोटे-बड़े 6 लाख ज्वैलर्स हैं.

पासवान ने जानकारी दी कि देश के 234 जिलों में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के हॉलमार्किंग 877 केंद्र हैं. बड़े शहरों में हॉलमार्किंग केंद्र हैं, लेकिन छोटे शहरों में नही है.