कारोबार

सोमवार को सस्ता हुआ सोना-चांदी खरीदना, 425 रुपये तक हुई गिरावट

सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इसके बावजूद सोना 38 हजार के स्तर पर और चांदी 45700 के स्तर पर बना रहा है। शादी  के सीजन में भी कमजोर मांग होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 161 रुपये गिरकर 38718 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गई।
सोने की हाजिर मांग के कमजोर होने के चलते कीमतों में गिरावट आई है। गौरतलब है कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 38,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी हुई सस्ती-सोमवार को चांदी की कीमत 425 लुढ़ककर 45730 प्रति किलोग्राम पर आ गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी के चलते चांदी के भाव में यह गिरावट देखी गई है। पिछले सत्र (शनिवार) में चांदी 46,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट- न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,456 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी गिरावट के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर में मजबूती और चीन से सकारात्मक मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा आने के बाद वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है।