श्रीलंका को 78 रन से हराकर भारत ने साल की पहली टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। आखिरी टी-20 में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का बोलबाला रहा।
टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली (26) मनीष पांडे (31*) और शार्दुल ठाकुर 22* रन रनों का योगदान दिया।
वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारत की तरफ से सैनी ने तीन, सुंदर और शार्दुल ने दो-दो, जबकि बुमराह ने एक विकेट झटके। वहीं, श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 57 रन बनाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने गेंदबाजी में दो विकेट, जबकि बल्लेबाजी में नाबाद 22 रन बनाए। वहीं, नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सैनी ने दोनों टी-20 में कुल मिलाकर 46 (18+28) देकर पांच विकेट (2+3) झटके।