खेल/क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को 10 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 256 रन के लक्ष्य को उसने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में पहली बार भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीती। डेविड वॉर्नर 128 और कप्तान एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने रन चेज करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 1997 में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और स्टुअर्ट विलियम्स ने नाबाद 200 रन की साझेदारी की थी।

फिंच ने 16वां और वॉर्नर ने 18वां शतक लगाया। दोनों ने लगातार 5वीं बार भारत के खिलाफ 50+ रन की साझेदारी की। इससे पहले पाकिस्तान के सईद अनवर और आमिर सोहैल ने 1994 से 1996 के बीच छह बार ऐसा किया था।