भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. समर्थकों की ओर से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म हो गया है.
बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान किया जो कि अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक जारी रहेगा. इस लिस्ट में उन सभी 27 खिलाड़ियों के नाम हैं जो टीम इंडिया के लिए हर तरह के फॉर्मेट में खेलते हैं. बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में ग्रेड A+ की लिस्ट में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट पिच पर नहीं दिखे हैं. इस दौरान भारत ने कई वनडे और टी-20 मैच खेले हैं लेकिन धोनी पूरी तरह से गायब हैं. बीते दिनों उन्होंने एक बयान दिया था कि कोई भी मैच खेलने का सवाल उनसे जनवरी के बाद ही पूछा जाए.
इसके अलावा टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि एमएस धोनी टीम इंडिया पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन वो जल्द ही एक बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे.
क्या अब नहीं खेल पाएंगे धोनी?
अनुबंध लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल होने से ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो अब टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल पाएंगे? हालांकि, ऐसा नहीं है क्योंकि जो खिलाड़ी अनुबंध का हिस्सा नहीं होता है वह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होता है.
महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही अभी टीम चयन से खुद को बाहर किया हुआ है, यही कारण है कि वह किसी सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि जब एम एस धोनी खुद को सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध बताएंगे तो उनका चयन किया जा सकता है.